धनबाद, दिसम्बर 18 -- जोड़ापोखर। झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रिम नेता विनोद बिहारी महतो की 34 वीं पुण्यतिथि डिगवाडीह और डुमरी चौक पर मनाई गई। डिगवाडीह में मदन राम के आवासीय कार्यालय में भी मनाई गई। पुण्यतिथि में आए हुए अतिथियों ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा विनोद बिहारी महतो के जीवन के उन संघर्षों के बारे में व्याख्यान किया । विनोद बाबू झारखंड के लोगों को कहते थे पढ़ो और लड़ो। जब तक आप अपना इतिहास को नहीं पढ़ पाओगे तब तक आप अपने अधिकार के लिए नहीं लड़ पाओगे। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद महानगर उपाध्यक्ष मदन राम ,झारखंड कोलयरी मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता सपन बनर्जी , झामुमो के वरिष्ठ नेता आशीष सिंन्हा ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के इम्तियाज अंसारी गौतम हरि जसीम अंसारी ,सद्दाम खान महेंद्र कुमार ,जावेद अंसारी हरिपद महतो कालीपद मह...