रांची, सितम्बर 19 -- तोरपा, प्रतिनिधि। तपकरा थाना क्षेत्र के डिगरी बगीचा में 17 सितंबर को हुई पास्कल भेंगरा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में 27 वर्षीय संदीप गुड़िया, 19 वर्षीय खुदू तोपनो और 25 वर्षीय दुर्गा कंडुलना शामिल हैं, तीनों डिगरी गांव के ही निवासी हैं। एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेटा ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के दिन पास्कल भेंगरा तीनों आरोपियों के साथ डिगरी बगीचा में शराब पी रहा था। इसी दौरान पास्कल नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगा और संदीप को उसके पिता की गाली दी। इससे गुस्साए संदीप ने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर पास्कल पर हमला कर दिया। पहले पत्थर से कूचकर और बाद में गमछा से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की गंभीरता को देखते ह...