भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विगत शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त ने जिला प्रशासन, जिला पुलिस और नगर निगम को कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया था। जिसमें स्टेशन चौक और डिक्सन मोड़ पर व्याप्त ट्रैफिक अव्यवस्था और अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उक्त निर्देश के आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर निगम सहित जिला पुलिस को पत्र लिख कर मंगलवार को इसको लेकर वृहद अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी थी। उक्त निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम ने जिला पुलिस के साथ मिल कर डिक्सन मोड़ से लेकर स्टेशन चौक तक अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जुर्माना की कार्रवाई की गई। जिसमें अतिक्रमणकारियों से 13 हजार रुप...