सहरसा, मई 8 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हटियागाछी निवासी प्रसद्धि मक्का व्यवसाई शंकर भगत के भतीजे मनीष कुमार उर्फ छोटू के बाइक की डक्किी खोलकर बाइक सवार उचक्कों द्वारा 5 लाख रुपए नगदी चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार को बख्तियारपुर थाना में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता मेंबताया कि 3 मई को हुई घटना के बाद बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार की अगुवाई में जिला डीआईयू की टीम के साथ एक जांच टीम ने तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग को चन्हिति किया। टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कोढ़ा नया टोला जुराबगंज, वार्ड संख्या-1 में छापेमारी करते हुए आरोपी राहुल कुमार उर्फ अभिषेक कुमार उर्फ फुंदू पिता कजुआ उर्फ आजा...