हजारीबाग, नवम्बर 13 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ गया है। गैंग के राह चलते लोगों से छिनतई एवं लूटपाट की घटनाओं से व्यवसायिक वर्ग में रोष है। बीते मंगलवार की शाम करीब सात बजे हॉस्पीटल चौक स्थित एक होटल के पास एक स्वर्ण व्यवसायी के बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाश लाखों रूपये के जेवरात ले उड़े। इस संबंध में व्यवसायी विष्णुगढ़ पंचायत के कसेरा मुहल्ला निवासी आकाश कुमार पिता बिनोद सोनी ने विष्णुगढ़ थाना में शिकायत दी है। पीड़ित ने कहा है कि उनकी सोने-चांदी की दुकान टाटीझरिया चौक के पास है। प्रतिदिन की भांति वे दुकान बंद कर सोने-चांदी के जेवरातों को बैग में डालकर बाइक की डिक्की में रखा। हॉस्पीटल चौक पहुंचने पर एक होटल के सामने रूके और कुछ खरीदारी करने लगे। इसी बीच बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर जेवरा...