नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को प्रसिद्ध अंपायर हेरोल्ड 'डिकी' बर्ड के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इंग्लैंड का यह पूर्व खिलाड़ी 'अद्वितीय व्यक्तित्व' का धनी था जो खिलाड़ियों के 'तनाव और दबाव' को समझता था। बर्ड (92 वर्ष) ने यॉर्कशर स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। उन्होंने 1973 से 1996 तक अपने करियर में 66 टेस्ट और 69 वनडे मैच में अंपायरिंग की। गावस्कर ने पीटीआई से कहा, ''यह वाकई एक दुखद खबर है। प्रथम श्रेणी स्तर पर खेलने के कारण डिकी खिलाड़ियों के तनाव और दबाव को समझते थे और इसलिए अगर उनके फैसले खिलाड़ियों के पक्ष में नहीं जाते थे तो वह उनकी निराशा के प्रति सहानुभूति रखते थे।'' पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि खेल ने एक 'अद्वितीय व्यक्तित्व' को खो दिया है। गावस्कर ने कहा, ''खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद क...