फरीदाबाद, जनवरी 21 -- -ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में पहुंचे फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीमती सुषमा स्वराज राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में बुधवार को तीसरी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल प्रतियोगिता समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य और जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी रितिका गुप्ता ने की। इस दौरान लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एवं पद्मश्री योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। योगेश्वर दत्त ने कहा कि युवाओं को काफी छोटे सपने नहीं देखने चाहिए और उसे हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत करनी चाहिए। सफलता हासिल करने के रास्ते में कई बार हार का भी सामना करना पड़ेगा, लेकिन कभी...