नोएडा, जुलाई 29 -- उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीद की पिटाई का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो नोएडा के एक न्यूज रूम के टीवी स्टूडियो का है। वीडियो में दिखाई देता है कि मौलाना खड़े होते हैं, तभी कुछ लोग आगे बढ़ते हैं और उन पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं। जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाले लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर मौलाना का पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि कुछ लोग सामने से आते हैं और मौलाना को घेर लेते हैं। इससे पहले मौलाना साजिद रशीद कुछ समझ पाते सपा कार्यकर्ताओं ने थप्पड़ों की बरसात कर दी। पिटाई करने वाले इन कार्यकर्ताओं के नाम सपा अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह भाटी, सपा छात्रसभा का जिलाध्यक्ष मोहित नागर, ...