रामपुर, जुलाई 29 -- रामपुर। सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर लोगों में आक्रोश है। उन्होंने बयान की निंदा करते हुए शर्मनाक करार दिया है। साथ ही कहा कि मौलाना को सपा सांसद डिंपल यादव से माफी मांगनी चाहिए। मौलाना फुरकान रजा और जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने मौलाना रशीदी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक बात है। मौलाना रशीदी पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस्लाम अमन, मोहब्बत, इंसाफ और औरतों की अजमत व इस्मत (सम्मान और पवित्रता) का सबसे बड़ा मुहाफिज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...