लखनऊ, जुलाई 29 -- सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की टीवी डिबेट के दौरान पिटाई हो गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक न्यूज़ चैनल के स्टोडियों में मौलाना को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है। अब युवक खुद एक वीडियो शेयर कर साजिद रशीदी को पीटने की वजह बताई है। एक टीवी न्यूज़ चैनल पर मंगलवार को मौलाना रशीदी एक डिबेट में शामिल होने पहुंचे। डिबेट खत्म होने के बाद युवजन सभा के सपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भाटी अपने साथियों के साथ मौलाना के पास पहुंचे। पहले दोनों के बीच कुछ बात हुई फिर कुलदीप भाटी ने मौलाना को पीट दिया। इससे स्टूडियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने मौलाना और कुलदीप भाटी को अलग कराया। वहीं, इस घटना के बाद कुलदीप यादव ने एक वीडियो ज...