जौनपुर, अगस्त 26 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सार्वजनिक इंटर कालेज में रविवार की देर शाम सार्वजनिक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश के बीच लोक गायिका डिंपल भूमि की मधुर आवाज़ ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राजस्थानी कलाकार वीरू नागोरी भी महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रहे। बिहार से आई लोक गायिका डिंपल भूमि ने कोयल बिन बगिया न सोहे राजा, रेलिया बैरन पिया को लिए जाये रे, हरि रामा रिमझिम बरसे बदरिया समेत भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया। राजस्थानी कलाकार वीरू नागौरी के भवाई नृत्य और मटकी नृत्य की प्रस्तुति पर दर्शक भावविभोर हो उठे। उनके अद्भुत नृत्य की लोगों ने सराहना की। पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा में सजे हुए वीरु नागौरी की प्रस्तुति महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराष्ट्...