लखनऊ, जुलाई 28 -- भाजपा ने सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना की अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की चुप्पी पर निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह चुप्पी वोटबैंक की वजह से है। वोट की खातिर महिला अस्मिता और सम्मान से उनका यह समझौता उनकी कमजोरी और राजनीतिक स्वार्थपरता को दर्शाता है। यह सोचने वाली बात है कि समुदाय विशेष की नाराजगी से बचने और उनके वोट के लिए वह कहां तक जा सकते हैं। बेबीरानी मौर्य ने कहा कि नई दिल्ली में संसद मार्ग स्थित मस्जिद में हुई बैठक के बाद कुछ मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने सपा प्रमुख की पत्नी व सासंद डिंपल यादव को 'राजनीतिक हिंदू महिला' कहकर उनके पहनावे पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। टिप्पणियां ऐसी थीं कि जिन्हें सभ्य सम...