कन्नौज, जुलाई 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। मैनपुरी की सपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अवध टिप्पणी करने वाले मौलाना की शीघ्रफ्तारी नहीं की गई, तो भाकियू बलराज गुट आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इसको लेकर भाकियू बलराज ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में भारतीय किसान यूनियन बलराज के युवा प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सौरभ यादव, प्रदेश सचिव राजन यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष जय किशन सिंह कई अन्य पदाधिकारियों ने भेजे पत्र में कहा है, कि कन्नौज से सांसद रह चुकी और वर्तमान में मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, नहीं तो वह लोग प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि मौलान...