नई दिल्ली, जुलाई 29 -- समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अपमानजनक टिप्पणी और उसके बाद अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर सियासत तेज हो गई। बीजेपी दिल्ली से लखनऊ तक अखिलेश को घेर रही है। अब भाजपा के एमएलसी सुभाष यदुवंश ने इस मुद्दे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए लखनऊ के अटल चौक पर होर्डिंग लगवाई है। यह होर्डिंग सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। होर्डिंग में भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश की ओर से लिखा है-पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी। होर्डिंग पर अखिलेश यादव का एक कैरिकेचर भी लगाया है। जिसमें मुंह पर पट्टी बंधी हुई है। वहीं डिंपल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की फोटो भी होर्डिंग पर लगी है। यह भी पढ़ें- डिंपल यादव...