गाजियाबाद, अगस्त 2 -- उत्तर प्रदेश के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सपा सांसद डिंपल यादव पर की गई अश्लील टिप्पणी को लेकर अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया है। मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव के खिलाफ अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लोनी विधायक नंद किशोर गर्जर ने सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में गुर्जर ने इस मामले में अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाया है। गुर्जर ने शिवपाल यादव को संबोधित करते हुए लिखा कि इस चिट्ठी के माध्यम से आपका ध्यान हाल ही में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा आपकी पार्टी की सांसद एवं पुत्रवधु डिंपल यादव जी पर अश्लील एवं घोर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके लिए नंगी... शब्द का प्रयोग किया गया। यह उनके मान-सम्मान का खुला अपमान है। यह शब्दों के द्वारा चीरहरण का दुस्साहस है।...