अयोध्या, जनवरी 15 -- अयोध्या,संवाददाता। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहे पर हर वर्ष की परंपरा के अनुसार फैजाबाद-अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा इस वर्ष भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इसी दौरान पार्टी के नेताओं के द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। खिचड़ी भोज कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सौहार्द और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर सांसद डिंपल यादव के दीर्घायु,उत्तम स्वास्थ्य और निरंतर जनसेवा की कामना की। इस मौके पर सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि खिचड़ी भोज हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक है,जो आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करता है। समाजवादी पार्टी हमेशा गरीब,किसान, मजदूर,युवा और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। उन्हों...