लखनऊ, जून 23 -- उड़ान संस्था की ओर से स्वर कोकिला लता मंगेशकर एवं पद्म भूषण शारदा सिन्हा की स्मृति में तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे कार्यक्रम का आयोजन किया। बौद्ध शोध संस्थान प्रेक्षागृह में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सगीत के क्षेत्र की विभूतियों को लता मंगेश्कर अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह में कथक गुरु पंडित राम मोहन महाराज, गजल गायक आईएएस डा. हरिओम, शास्त्रीय गायिका डा. सीमा भारद्वाज, पंडित रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, डा. सृष्टि माथुर, पूर्व सचिव यूपी एसएनए अकादमी तरूण राज, हास्य कवि सर्वेश अस्थाना, तबला वादक शेख मोहम्मद इब्राहिम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्वरा त्रिपाठी ने गणेश वंदना पर भाव नृत्य से किया। विघ्न विनाशक के चरणों में समर्पित इस प्रस्तुति के उपरान्त नीतू शर्मा...