अमरोहा, सितम्बर 14 -- फोटो अमरोहा। प्रजापति समाज की ओर से रविवार को अमरोहा-जोया रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में तिगरी गंगा मेले को लेकर बैठक हुई। जिसमें समाज के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी तिगरी गंगा मेले की तैयारियों और समाज की भागीदारी पर विचार-विमर्श करना था। चर्चा में समाज के सभी वर्गों ने एकमत होकर यह प्रस्ताव रखा कि तिगरी गंगा मेला कमेटी का नेतृत्व एक सशक्त, जागरूक और समाजसेवा के प्रति समर्पित व्यक्ति को सौंपा जाए। इस प्रस्ताव पर सभी की सहमति से डा. हरज्ञान सिंह प्रजापति को तिगरी गंगा मेला कमेटी का अध्यक्ष नामित किया गया। डा. प्रजापति के नेतृत्व में तिगरी गंगा मेला और अधिक सुव्यवस्थित और प्रभावशाली रूप से आयोजित होगा। इस मौके पर श्यामलाल प्रजापति, चेतराम प्रजापति, नवनीत गोला एडवोकेट, मोहन सिंह, नरेश प्रज...