लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता संयुक्त उद्यान निदेशक सर्वेश कुमार को उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हॉफेड) के प्रबन्ध निदेशक (एमडी) का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। इस संबंध में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने आदेश जारी कर दिया है। हॉफेड के एमडी का पद पिछले कुछ दिनों से रिक्त था। इससे पूर्व एमडी के पद का अतिरिक्त कार्यभार उद्यान विभाग के उप सचिव विनय कुमार के पास था जिनका पिछले माह दूसरे विभाग में तबादला हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...