रुद्रपुर, जुलाई 1 -- किच्छा, संवाददाता। पुलभट्टा स्थित सूरजमल विश्वविद्यालय में मंगलवार को डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने नये कुलपति के रूप कार्यभार ग्रहण किया। डॉ. शर्मा फार्मेसी के क्षेत्र में अपनी पहचान रखते हैं। विवि के छात्रों और शिक्षकों ने नए कुलपति का फूलमालाओं से स्वागत किया। यहां डॉ. शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और सूरजमल विवि को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया। विवि व्यवस्थापक मंडल अध्यक्ष नवीन कुमार सावर्थिया ने नवनियुक्त कुलपति को शुभकामनाएं दीं। यहां कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार कपिल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपिन कुमार अग्रवाल, नर्सिंग विभाग की प्रधानाचार्या शबीना बेन, डीन डज्ञॅ. सीएस बोहरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...