एटा, जून 29 -- जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम हुआ, जिसमें भाजपा नेताओं ने कई जगहों पर पौधारोपण किया। संस्थापक के बताएं मार्ग चलने की बात कही। रविवार को कैंप कार्यालय पर अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर को लेकर अपने जीवन का बलिदान दिया है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ स्तर पर पौधे लगाए। विधायक पुत्र सूरज राठौर ने गांव नगला मई, ज़िला महामंत्री आशीष राजपूत ने पौधारोपण किया। सभी को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। पीएम के कार्यक्रम मन की बात सुनी अलीगंज। रविवार को नगर अली...