बहराइच, जुलाई 6 -- बहराइच, संवाददाता। शहर के चंद्रिकापुरी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर नगर प्रथम मंडल के तत्वावधान में रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 में जन्म जयंती मनाई गई। मंडल अध्यक्ष प्रथम अमित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा रणविजय सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रणविजय सिंह व मंडल अध्यक्ष ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, मंडल अध्यक्ष ने स्वागत भाषण किया। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जवाहरलाल धीवर, जयप्रकाश अवस्थी, अमित नवोदय, जिला मंत्री हेमा निगम, सुनील श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार, आलोक सिंह, आशीष त्रिवेदी, मंजुला पाठक, रचना गुप्ता, बिन्नी कश्यप, प्रियंका रावत, मालती गौड़, ...