सहारनपुर, जुलाई 8 -- देवबंद। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि एक विधान एक निशान एक प्रधान के डॉ. मुखर्जी के संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है। कहा कि उनकी विचारधारा आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। देवबंद स्थित सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन दर्शन आज 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सबल प्रदान करता है। कहा किदेश में पिछड़ा, दलित और वंचित समाज को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कहा कि देश की राजनीति, सामाजिक और आर्थिक विकास में पूर्ण सहभागी रखते हुए राष्ट्र का समग्र विकास हो रहा है। जिला महामंत्री डॉ. पवन संवर्ई ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसा...