मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरगनर। प्रकाश चौक स्थित शिवसेना कार्यालय पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें डा. रोहिणी घावरी के 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर आगमन पर उन्हें सुरक्षा देने का दावा किया गया। आजाद समाज पार्टी का मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें सांसद चंद्रशेखर आजाद के पहुंचना भी प्रस्तावित है। इसी कार्यक्रम को लेकर डा. रोहिणी घावरी ने उनके कार्यक्रम में आकर बोलने की सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसके चलते बैठक में जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि शिवसेना सदैव महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दों पर अग्रसर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी मिली कि डॉ. रोहिणी घावरी किसी गंभीर मामले में पीड़ित हैं और अपने मान-सम्मान की सुरक्षा के लिए मुजफ्फरनगर आएंगी। चेतन देव आर...