मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- नगर के श्री एकरसानंद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा संपन्न कराई गई चयन प्रक्रिया के उपरांत डॉ रामबदन पांडेय को प्राचार्य नियुक्ति किया गया। महाविद्यालय के प्रबंध समिति की सहमति के उपरांत महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. शिवशंकर मिश्र, कुलपति महर्षि पाणिनि वैदिक संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन के द्वारा डॉ रामबदन पांडेय को कार्यभार ग्रहण कराया गया। महाविद्यालय में 25 वर्षो के उपरांत स्थायी पूर्णकालिक प्राचार्य नियुक्ति हुआ है। डॉ रामबदन पांडेय के प्राचार्य नियुक्ति होने पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती महाराज ने हर्ष व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ गयाप्रसाद दुबे, डॉ कल्पना, डॉ महेश कुमार द्विवेदी, डॉ विजय कुमार शुक्ल, डॉ अभिषेक कुमार तिवारी, डॉ सुशील कुमार, ...