मुंगेर, दिसम्बर 4 -- तारापुर,निज संवाददाता। पारामाउंट एकेडमी तारापुर में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं संविधान सभा के अध्यक्ष डा. राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य परिमल किशोर, एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्नेता मंजरी ,स्कूल मैनेजर कुमारी अनुराधा, पारामाउंट लोक कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एनके. सिंह, शैक्षणिक निदेशक पुरूषोत्तम कुमार सिंह, प्रधानाचार्य उमेश पाठक तथा उप प्राचार्य सुरजीत पांडा उपस्थित रहे। सभी ने डा. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रा श्रेया राज एवं सोनाक्षी ने डा. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक गरीब यादव ने छात्रों को उनके जीवन ...