आगरा, जुलाई 6 -- भारतीय जनता पार्टी महानगर की ओर से जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में ब्रज क्षेत्र कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए जीवन बलिदान करने वाले भारत माता के वीर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि डॉ. मुखर्जी 1927 में बैरिस्टर बने और मात्र 33 वर्ष की आयु में कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक गुरु गोलवलकर से परामर्श के बाद 31 अक्तूबर 1951 को उन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना की। मुख्य वक्ता शिव शंकर शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। संसद में...