साहिबगंज, सितम्बर 2 -- डा. मुकेश कुमार सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी नियुक्त साहिबगंज। सदर अस्पताल के चिकित्सीय व्यवस्था में सुधार के मद्दनजर जनहित में उपाधीक्षक डॉ. देवेश कुमार ने अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया है । इस आशय का पत्र डीएस डॉ. देवेश कुमार ने सोमवार को जारी कर दिया है। पत्र में डीएस ने कहा है कि डॉ. मुकेश कुमार सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी, महिला चिकित्सा पदाधिकारी का रोस्टर ड्यूटी, छुट्टी/ मूर्छक,लेबर रूम,ओटी,वार्ड का निरीक्षण कर उपाधीक्षक को प्रतिवेदित करेंगे। सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, साहेबगंज को निदेश गया है कि अपना आवेदन डा. मुकेश कुमार से अग्रसारित कराकर ही कार्यालय में जमा करेंगे। अन्यथा आवेदन अमान्य समझा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...