शामली, दिसम्बर 6 -- कांधला। भारतीय संविधान के शिल्पी भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर गांव डांगरोल में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता राजन जावला ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार, सिद्धांत और दूरदृष्टि ही भारतीय लोकतंत्र की असली नींव हैं। समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, भेदभाव और विषमता के खिलाफ जीवनभर संघर्ष करने वाले बाबा साहब ने समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित समाज की कल्पना की थी। उन्होंने कहा कि वह सपना आज भी हमारे लिए पथ-प्रदर्शक बना हुआ है और हमें इसे साकार करने के लिए कटिबद्ध होना होगा। इस अवसर पर गांव के बड़ी संख्या मे...