शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- शाहजहांपुर। डा. बीआर अंबेडकर बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट शाहजहांपुर की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में केन्द्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 को वापस लिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं के अधिकारों को सरंक्षण करने व प्रत्येक जनपद व तहसील न्यायालयों में मल्टी स्टोरी चैम्बरर्स जारी करने व उनके वेलफेयर करने व उनके स्वस्थ बीमा सम्बन्धी योजनायें बनाकर उन्हें लागू करने की मांग की गई। इस दौरान अध्यक्ष मुरारीलाल राजपूत एडवोकेट, महासचिव रीता गौतम एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह, सन्नी राठौर, स्वतंत्र राजपूत, कन्या देवी राजपूत, अमित कुमार, रविन्द्र कुमार, जापान सिंह, उमेश कुमार, प्रीति गौतम, अनूप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिं...