लखनऊ, नवम्बर 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में महानिदेशक प्रशिक्षण पद पर तैनात डा. पवन कुमार अरुण के पास अभी तक महानिदेशक परिवार कल्याण का भी अतिरिक्त प्रभार था। अब उन्हें स्थायी रूप से महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारी डा. हरी दास अग्रवाल को पदोन्नत करके महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है। वे अभी यूएचएम जिला चिकित्सालय कानपुर के निदेशक पद पर तैनात थे। इन दोनों चिकित्साधिकारियों के नियुक्ति आदेश मंगलवार को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की सचिव रितु माहेश्वरी ने जारी कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...