लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता महानिदेशक परिवार कल्याण पद का अतिरिक्त प्रभार डा. पवन कुमार अरुण को दिया गया है। वे अभी महानिदेशक प्रशिक्षण पद पर कार्यरत हैं। उन्हें महानिदेशक परिवार कल्याण का अतिरिक्त प्रभार डा. दिनेश कुमार के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जाने के चलते दिया गया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था अस्थायी रूप से अग्रिम आदेशों तक की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...