जमशेदपुर, अगस्त 19 -- राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और सदर अस्पतालों के विकास एवं सुधार के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल पदाधिकारी दो माह में अपने कार्यों की प्रगति प्रस्तुत करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की विशेष सचिव डा. नेहा अरोड़ा को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल, जमशेदपुर का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है। जारी पत्र में कहा गया है कि डा. नेहा अपने आवंटित अस्पताल का पूर्ण स्वामित्व ग्रहण करते हुए दो माह के भीतर विकास और सुधार संबंधी कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करेंगी। इसके लिए वह अस्पताल का भौतिक निरीक्षण भी करेंगी। इसी प्रकार, रामगढ़, देवघर, खूंटी, पलामू, बोकारो, हजारीबाग, धनबाद और दुमका के अस्पतालों की जिम्मेदारी विभिन्न पदाधिकारियों को सौं...