रुद्रपुर, जून 2 -- किच्छा, संवाददाता डा. ध्रुव पांडे को शिलांग (मेघालय) में पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी के राष्ट्रीय सम्मेलन में समग्र लेखन तथा साहित्यधर्मिता के लिए महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान दिया गया। डा. पांडे बंसत गार्डन कालोनी में रहते है। वह कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय नौली में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। बीती 30 मई से 1 जून तक 19 वां लेखक मिलन शिविर मेघालय की राजधानी शिलांग में आयोजित किया गया। जिसमें पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी ने डा. ध्रुव पांडे को समग्र लेखन तथा साहित्यधर्मिता के लिए श्री महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। सम्मेलन में 22 राज्यों से लगभग 150 साहित्यकार उपस्थित रहे। सम्मेलन में डॉक्टर ने विशिष्ट वक्ता के रूप में भारतीय संस्कृति के बारे में बताया। कार्यक्रम में मेघालय सरकार के सचिव डा. बीबी तिवा...