मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गुरुवार को प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन डा. एमके तनेजा द्वारा बुद्धि विकास एवं योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। योग कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह शामिल हुए। उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि डा. तनेजा की बुद्धि विकास एवं योग कार्यशाला एक अनूठा प्रयास है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी अरुण सिंह ने कहा कि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में डा. एमके तनेजा द्वारा जिस तरह से बुद्धि विकास कार्यशाला मेमोरी एनहेंसमेंट योग का आयोजन किया गया, सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि डॉ तनेजा द्वारा ईएनटी सर्जन के साथ-साथ योग में भागीदारी विशेष प्रशंसनीय कार्य है। डा. तनेजा ने जिस प्रकार योग का आधुनिकरण कर...