मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- खतौली निवासी डॉ चन्द्रमोहन शर्मा को भारत रत्न काशी महामना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। पांच अक्तूबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के प्रांगण में के एन उडुप्पा ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सुदर्शन सभा में जवाहरलाल नेहरू स्मृति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ चन्द्रमोहन शर्मा को भारत रत्न काशी महामना पुरस्कार प्रदान किया गया। काशी विद्यापीठ के उप कुलपति तथा योगेश परिवर्तन संस्था के संस्थापक डॉ योगेश तरेहन तथा महर्षि भारद्वाज सनातन अखाड़ा के पीठाधीश्वर श्री 1008 कृष्णानन्द महाराज महामण्डलेश्वर ने अंग वस्त्र व मेडल पहनकर स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ चन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि भारत रत्न पण्डित मदन मोहन मालवीय की बगिया व उनकी कर्मभूमि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रांगण में यह पुरस्का...