मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- डा. कृष्ण चन्द्र गुप्त स्मृति न्यास दिल्ली के तत्वावधान में डा. गुप्त स्मरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन रेलवे रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि स्पिक मैके के चेयरपर्सन प्रो. आर. एम. तिवारी रहे। इस अवसर पर युवा साहित्यकार डा. रमेश प्रजापति को वर्ष 2025 के डा. कृष्ण चन्द्र गुप्त सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान के अंतर्गत उन्हें न्यास की ओर से सम्मान ट्राफी, शॉल और पत्रम पुष्पम के रूप में 11,000 रुपए की धनराशि प्रदान की गई। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. आर. एम. तिवारी ने कहा कि लब्ध प्रतिष्ठ साहित्यकार डा. कृष्ण चन्द्र गुप्त जितने बौद्धिक थे उससे कहीं ज्यादा भावुक थे। यही भावुकता उन्हें बड़ा बनाती थीं। समारोह में युवा साहित्यकार डा. अमित धर्मसिंह के ग़ज़ल संग्रह बगैर मकता का लोकार...