देहरादून, नवम्बर 19 -- डा. ओम प्रकाश दुग्गल चेरिटेबल सोसाइटी की ओर से हिम सुरभि म्यूजियम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सलाहकार सांइस सिटी और नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम भारत सरकार के पूर्व डीजी डा. गंगा सिह रौतेला को उनकी उपलब्धियों पर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस मौके पर मुंबई से आए छात्र छात्राओं को प्राकृति इत्र डिजाइन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्राकृतिक इत्र बनाने के बारे में सिखाया गया। कार्यक्रम में डा, गंगा सिंह रौतेला को मुख्य अतिथि अल्पना पंत जोशी, राजीव गांधी कालेज मुबंई के प्रधानाचार्य डा. बीएन पांडे, आरके मारवाह व रमेश चमोली ने संयुक्त रूप में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। डा. त्योति मारवाह, धनश्री पाटिल व ए राजालक्ष्मी लिखित बेरी व्हासपिर्स पुस्तक का लोकार्पण जीए रौतेला, अल्पना पंत, जोशी व...