लखनऊ, अप्रैल 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने मध्य प्रदेश के महु स्थित बाबा साहेब आम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की है। रालोद के राष्ट्रीय सचिव विजय श्रीवास्तव ने केन्द्र सरकार से बोधिसत्व भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की महु, (मध्य प्रदेश) स्थित जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग करते हुए कहा है कि बाबा साहब दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, शोषित वंचित समाज की आवाज थे। बाबा साहब की जन्मस्थली देश में करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्थल है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आज के दौर में समाज में सामाजिक सद्भाव एवं समतामूलक समाज की रचना के लिए बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर, देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह, आचार्य नरेन्द्र देव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डा. राम मनोहर लोहिय...