मुजफ्फर नगर, अप्रैल 24 -- उप्र में वर्ष 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। खासतौर से भाजपा की नजर दलित वोटों पर रहेगी। यही वजह है कि भाजपा द्वारा हरेक जिले में दलित वोटरों को लुभाने के लिए हरेक जिले में संविधान सम्मान गोष्ठी कर रही है। शुक्रवार को गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में डा. भीमराव अंबेडकर सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें उप्र के मंत्री जसवंत सैनी व पूर्व मंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया गोष्ठी को संबोधित करेंगे। गोष्ठी के लिए भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री डा. पुरुषोत्तम को संयोजक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सियासी बिसात अभी से बिछनी शुरू हो गई है। अभी तक दलित वोट में अच्छी खासी पैठ जमाने वाली बहुजन समाज पार्टी की जना...