मिर्जापुर, जून 19 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद । संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर पर टिप्पणी के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम चुनार कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर वीडियो डालने वाले आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। किसी व्यक्ति ने डा. आंबेडकर के बारे में एक एनिमेटेड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा तो वह आक्रोशित हो गए। डा. आंबेडकर अपमानिक टिप्पणी से आक्रोशित भीम आर्मी के कार्यकर्ता काफी संख्या में चुनार कोतवाली पहुंचे और गेट पर प्रदर्शन करने लगे। भीम आर्मी के चुनार विधानसभा के आर्यन कुमार अंबेडकर ने चुनार कोतवाली में तहरीर दी कि क्षेत्र के मिसिरपुरा गांव के एक युवक ने डा. आंबेडकर क...