मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 7 -- देश के संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक, सामाजिक समानता एवं न्याय के प्रणेता, 'भारत रत्न' से सम्मानित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर भाजपाईयों, सपाईयों, कांग्रेसियों व बसपाईयों ने डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि बाबा साहब के विचारों संघर्ष से ही संविधान की रक्षा की है। संविधान रचयिता व भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सपा कार्यालय पर आयोजित विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. व संचालन सपा महानगर अध्यक्ष बॉबी त्यागी ने किया। बाद में सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कलेक्ट्रेट मार्ग पर डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प व माल्यार्पण अर्पित करते हुए कहा कि आज देश में बाबा साहब के द्वा...