सोनभद्र, अक्टूबर 1 -- सोनभद्र। राष्ट्रीय संचेतना समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ साहित्यकार डा. अर्जुन दास केशरी को ऋषि सम्मान प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रीय संचेतना समिति के निदेशक व कार्यक्रम के संयोजक जगदीश पंथी ने बताया कि सात अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित नगर पालिका परिषद के सभागार में बाल्मीकि रामायण में नारी शक्ति की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें सम्मान समारोह के दौरान वरिष्ठ साहित्यकार डा. अर्जुन दास केशरी को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि विचार गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार व कवि उपस्थित होंगे। द्वितीय सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व यह सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर, डा. अनिल कुमार मिश्रा व डा. अनुज प्रताप सि...