जमशेदपुर, जून 24 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डा. अभिषेक कुशवाहा का नीट एसएस (सुपर स्पेशियलिटी) के लिए चयन हो गया है। वह लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में एंडक्राइन सर्जरी की पढ़ाई करेंगे। वह पीएमसीएच धनबाद से एमबीबीएस, रांची स्थित रिम्स से जनरल सर्जरी में पीजी और तीन एमजीएम में सीनियर रेजिडेंट के रूप में कार्यरत थे। डा. रवि का डीएम क्लिनिकल हीमाटोलॉजी के लिए एम्स भुवनेश्वर में चयन हुआ है। वह भी यहां शिशु रोग विभाग में एसआर हैं।जूनियर डॉक्टर नेटवर्क के डा. राघवेन्द्र ने बताया कि एमजीएम के सभी छात्र इससे खुश हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...