शाहजहांपुर, जनवरी 27 -- शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज के उपप्राचार्य व वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डा. अनुराग अग्रवाल कजाखस्तान की राजधानी अल्माटी में स्थित तुरान विश्वविद्यालय में 28-29 जनवरी को आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। सेमिनार का विषय है वैश्वीकरण और सतत विकास की चुनौतियां, रणनीतियां और प्रगति के मार्ग। सेमिनार में डा.अग्रवाल सतत विकास में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। साथ ही एक तकनीकी सत्र में उपाध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन भी करेंगे। महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चिन्मयानंद सरस्वती, सचिव डा. एके मिश्रा, प्राचार्य डा. आरके आजाद, डा. आदित्य सिंह, डा.प्रभात शुक्ला, डा.आलोक सिंह, डा. देवेंद्र सिंह, डा. शिशिर शुक्ला, डा.कमलेश गौतम आदि ने उन्हें शुभकामनाएं...