लखनऊ, अप्रैल 13 -- - अंबेडकर जयंती पर पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे बसपा के लोग लखनऊ, विशेष संवाददाता बसपा डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के बहाने दलितों से पारिवारिक रिश्ता बनाएगी। अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में बसपाई अपने पूरे परिवारों के साथ शामिल होंगे और एक-दूसरे से मेलजोल बढ़ाएंगे। यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं होगा, बल्कि अन्य कार्यक्रमों में भी जारी रहेगा। इसका मकसद दलितों में बीच घटते जनाधार को बढ़ाना है और यह बताना है कि उनकी हितैषी पार्टी सिर्फ बसपा ही है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अंबेडकर जयंती इस बार हर जिले में मनाने का निर्देश दिया है। लखनऊ और मेरठ मंडल का कार्यक्रम केवल मंडल स्तरीय होगा। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे कार्यक्रम में अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। इस दौरान होने वाली सभा मे...