नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- डॉ. हरि गौतम का निधन ने शिक्षा जगत में शोक नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता देश के प्रख्यात शिक्षाविद् और श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के कुलाधिपति डॉ. हरि गौतम का जयपुर में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शिक्षा और चिकित्सा जगत में गहरा शोक है। विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें एक दूरदर्शी, विद्वान और विनम्र व्यक्तित्व के रूप में याद किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुरली मनोहर पाठक ने कहा कि यह समाचार पूरे विश्वविद्यालय समुदाय, शिक्षा जगत और चिकित्सा जगत के लिए अत्यंत दुखद है। सितंबर के अंतिम सप्ताह में मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। तब भी वे अपने विशिष्ट सौम्य स्वभाव और जिज्ञासु दृष्टि के साथ शिक्षा के नए आयामों पर बात कर रहे थे। हमने एक ऐसे अध्येता को खो दिया है, जो शिक्षा को केव...