हापुड़, जून 24 -- भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी प्रतिभा कभी-कभी ही इस धरती पर जन्म लेती है। उन्होंने सदैव राष्ट्रीय हित के कार्य किए और उनके लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। आज उन्हीं सपनों को केंद्र की मोदी सरकार पूरा कर रही है। वह भाजपा के प्रीत बिहार स्थित जिला कार्यालय पर डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी को संबोधित कर बोल रहे थे। हरीश ठाकुर ने कहा कि डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा हो और भारत के नियम कानून, झंडा, चुनाव है, वह भी कश्मीर का ही होना चाहिए। लेकिन उस समय की सरकार कश्मीर को भारत से अलग हिस्सा मानती थी और कश्मीर से धारा-370 हटाने के लिए प्रयास ही नहीं किया गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित क...