पौड़ी, मई 24 -- जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी को नया निदेशक मिल गया है। डा. विजय कुमार बंगा की संस्थान में नए निदेशक के रूप में तैनाती हुई है। वर्तमान में वह रयात बाहरा विवि मोहाली पंजाब में शैक्षणिक गुणवत्ता अनुभाग में निदेशक पद पर सेवारत हैं। तकनीकी शिक्षा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने डा. बंगा की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। संस्थान के निदेशक डा. धनंजय सिंह ने बीते दिनों अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। शासन ने डा. धनंजय सिंह के त्यागपत्र को मंजूर करते हुए नए निदेशक की नियुक्ति की है। जीबी पंत अभियांत्रकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी को बीते 4 अक्तूबर 2024 को छह साल बाद प्रो. आकाश सक्सेना के रूप में नियमित निदेशक मिला था। उन्होंने बीते 9 अक्तूबर को संस्थान परिसर घुड़दौड़ी पहुंच पदभार संभाला। लेकिन उसके कु...