पौड़ी, अप्रैल 28 -- राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दिनेश रावत की शोध परियोजना को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृति मिली है। यह योजना उत्तराखंड शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डा. प्रकाश फोंदणी ने बताया कि डा. रावत की यह परियोजना गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी। इस पहल से न केवल स्थानीय समुदाय को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्वतीय अंचल में निवास करने वाले स्थानीय ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों, उद्यमियों आदि की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इस परियोजना के तहत महाविद्यालय में अध्ययनरत मेधावी छात्रों को ही परियोजना के अंतर्गत शोध सहायक के रूप में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा, जिससे छात्रों...